







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में नए साल की शुरूआत ठंडी हवाओं और धुंध के साथ हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में प्रदेश के उत्तरी भागों में कुछ स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति दर्ज होने की प्रबल संभावना है। हालांकि, बारिश की संभावना नहीं है। वहीं, 5 से 11 जनवरी तक 17 जिलों में शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, जयपुर, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा जिले में शीतलहर का येलो अलर्ट है। 5 से 11 जनवरी तक शीतलहर का असर प्रभावी होगा। इस दौरान तेज सर्दी पड़ेगी। पूर्वी जिलों में शीत लहर का अधिक असर होगा।
विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिन घने कोहरे की भी संभावना है। अगले 48 घंटों में राज्य के उत्तरी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम जा सकती है। घने कोहरे के चलते कल दिन का तापमान नीचे गिर सकता है। अधिकतम तापमान औसत से 3-6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किए जाने की संभावना है।



