Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए स्टार प्रचारकों के दौरों का दौर शुरू हो गया है। इस बीच, भाजपा कार्यकर्त्ताओं की भारी डिमांड के चलते उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बीकानेर दौरा तय हो गया है। योगी 22 नवम्बर को बीकानेर आएंगे। यहां वे नोखा में भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल बिश्नोई के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी सुबह करीब 11 बजे नोखा पहुंचेंगे।
जानकारी के अनुसार, योगी नोखा के अलावा डीडवाना, नाथद्वारा व डीग में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। आपको बता दें नोखा में इस बार त्रिकोणीय संघर्ष बना हुआ है। यहां कांग्रेस से रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला देवी तथा निर्दलीय प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर और भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल बिश्नोई के बीच कांटे का मुकाबला है।