







Bikaner Abhayindia.com पूगल रोड बीकानेर स्थित फल सब्जी मंडी 12 नवंबर को दीपावली पर भी खुली रहेंगी।
फल सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद मिढ़ा ने बताया कि दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार को मध्यनजर रखते हुए फल सब्जी विक्रेताओं और उपभोक्ता को असुविधा नहीं हो, इसलिए फल सब्जी मंडी 12 नवंबर को खुली रखने का निर्णय लिया गया है। मंडी का कारोबार रविवार को नियमित रूप से जारी रहेगा और दीपावली के अगले दिन सोमवार को हमेशा की तरह अवकाश रहेगा।



