Sunday, April 28, 2024
Hometrendingबीकानेर में दीपावली पर विशेष यातायात व्‍यवस्‍था लागू, ये रहेगा रूट....

बीकानेर में दीपावली पर विशेष यातायात व्‍यवस्‍था लागू, ये रहेगा रूट….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में त्योहारों को मध्यनजर रखते हुए बाजार में कम से कम वाहनों का उपयोग हो इसके लिए यातायात व्‍यवस्‍था में बदलाव किया गया है। धनतेरस, दीपावली पर्व पर 10 नवम्‍बर प्रात:काल से 13 नवम्‍बर प्रातः काल तक मुख्य बाजार केईएम रोड पर रहेगी विशेष यातायात व्यवस्था रहेगी।

पुलिस प्रशासन के अनुसार, 10 नवम्‍बर से  12 नवम्‍बर तक धनतेरस व दीपावली त्योंहार के दौरान शहर के मुख्य बाजार केईएम रोड़ के सार्दूल सिंह सर्किल से कोटगेट, कोटगेट से सट्टा बाजार- लालजी होटल से रेल्वे स्टेशन, अग्रसेन सर्किल- बोथरा कॉम्पलेक्स, कोयला गली में यातायात व्यवस्था हेतु विशेष इन्तजाम किये जायेंगे। इन सभी मार्गों पर वाहनों का प्रवेश व आवागमन पूर्णतया बन्द रहेगा। केवल विशेष वाहनों को प्रवेश दिया जायेगा।

त्यौहारों के समय बाजार में खरीददारी करने के लिए आमजन के वाहनों की पार्किंग के लिए रतन बिहारी पार्क मैदान, लक्ष्मीनाथजी की घाटी बड़ा बाजार, राजीव मार्ग, फोर्ट स्कूल, सादूल स्कूल, पाबू पाठशाला, त्यागी वाटिका में व सेना के वाहनों को सार्दूल सिंह सर्किल के पास पार्किंग करवाई जायेगी। त्योंहार के समय बाजार में वाहनों से आवागमन नहीं करें। त्योहार के समय बाजार में दुकानों पर भीड़ अधिक रहेगी इसलिए पैदल चलने वाले, वृद्वजनों, महिला व बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें पहले प्राथमिकता दी जाये।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular