जयपुर Abhayindia.com कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) परीक्षा-2023 का आयोजन 4 और 5 नवम्बर को होगा। परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं।
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार, परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगा। आयोग ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए हैं। अभ्यर्थी जन्मतिथि और आवेदन पत्र क्रमांक से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लाना जरूरी होगा। मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने पर मूल फोटो युक्त मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।