बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड का विरोध कर रहे व्यापारियों का आज आधे दिन का बंद सफल रहा। बंद की सबसे बड़ी सफलता यह रही कि बीकानेर पश्चिम के भाजपा विधायक डॉ. गोपाल जोशी का भी व्यापारियों को समर्थन मिल गया। उन्होंने अपने सभी संस्थान बंद रखकर व्यापारियों का साथ दिया।
बीकानेर व्यापार एसोसिएशन के आव्हान पर एलिवेटेड रोड से प्रभावित होने वाले केईएम रोड व स्टेशन रोड के किसी व्यापारी ने बंद के दौरान दुकान नहीं खोली। उनका साथ कोटगेट सट्टा बाजार, खजांची मार्केट के व्यापारियों ने भी दिया। आम तौर पर केईएम रोड व रेलवे स्टेशन रोड पर हमेशा रहने वाली भीड़ आज नहीं दिखाई दी, सुबह से ही सड़कें पूरी तरह से सूनी रहीं।
एलिवेटेड रोड के समर्थन में उतरे भाजपा के नेताओं ने कल कुछ व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों को साथ लेकर प्रेस कान्फ्रेंस में दावा किया था कि पांच दस व्यापारियों के अलावा कोई एलिवेटेड रोड में विरोध में नहीं है। इसके विपरीत वे सभी संगठन भी आज बंद के समर्थन में खुलकर सामने आ गए। प्रेस कान्फ्रेंस में यह दावा भी झूठा किया गया कि विधायक डॉ. जोशी एलिवेटेड रोड के समर्थन में है, जबकि आज वे व्यापारियों के साथ खुलकर आए। बंद के दौरान आयोजित सभा में उपस्थित व्यापारियों की भीड़ एलिवेटेड रोड के विरोध को और मजबूत कर रही थी।
सभा को जनसंघर्ष समिति के संयोजक आर. के. दास गुप्ता, नरपत सेठिया, जैन मार्केट के सचिव माणक कोचर, बीकानेर व्यापार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सोनूराज आसुदानी, प्रवक्ता श्याम कुमार तंवर आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि एलिवेटेड रोड के बारे में एनएचएआई के अधिकारी और जिला प्रशासन लगातार बीकानेर की जनता और व्यापारियों को गुमराह कर रहे हैं। सभी वक्ताओं ने कहा कि व्यापारियों को उजाड़ कर एलिवेटेड रोड किसी हालत में नहीं बनने दिया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष नरपत सेठिया व उपाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल आदि ने बंद में सहयोग देने वाले सभी व्यापारियों के प्रति आभार जताया है।