Sunday, December 22, 2024
Homeबीकानेरसफलता के शतक के करीब पहुंचा सिंथेसिस

सफलता के शतक के करीब पहुंचा सिंथेसिस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Aayushi Daga

KAVITA SWAMI-1

MAGHARAM -1

SANJAY KUMAR 02

sara

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सिंथेसिस कोचिंग संस्थान के शानदार परिणाम के साथ 95 विद्यार्थियों का नीट 2018 में चयन हुआ है। सफलता के शतक के करीब पहुंचने का जश्न संस्थान के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। जमकर गुलाल लगाई गई। मिठाइयां बांटी गई। विद्यार्थियों ही नहीं, बल्कि गुरुजनों ने भी जीत के जश्न में डूबकर जमकर डांस किया।

संस्थान के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि संस्थान के चयनित विद्यार्थियों में मुख्य रूप से आयुषी डागा ने सम्पूर्ण उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में 12वीं (95 प्रतिशत) के साथ सामान्य वर्ग में 87 रैंक व ऑल ऑवर 102 रैंक, मघाराम ने एस.सी. वर्ग में 129 वीं रैंक व भादरा के संजय कुमार ने ओ.बी.सी. वर्ग में 188 रैंक प्राप्त की। इसी क्रम में अण्डर 1000 में रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में ओ.बी.सी. वर्ग में पंकज स्वामी ने 287 वी रैंक, श्रीगंगानगर की कविता स्वामी ने 12 वीं के साथ 487 वीं रैंक, उदयरामसर की शिल्पा छींपा ने 734 वीं रैंक व साहिल टॉक ने 797वीं रैंक प्राप्त की।

जनरल वर्ग में नोखा की सारा मोहता ने 12 वीं के साथ 428 वीं रैंक, हर्षित बुच्चा ने 792 वीं रैंक व श्रीगंगानगर के नमित मित्तल ने 838 वीं रैंक प्राप्त की। एस.सी. वर्ग में गुंजन कुमार ने 12वीं के साथ 366 वीं रैंक और पवन मेघवाल ने 994 वीं रैंक प्राप्त की। एस.टी.वर्ग में सुदीप मीणा ने 576 वीं रैंक प्राप्त की।

परिणाम घोषित होने के बाद सिंथेसिस प्रांगण में चयनित विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों सहित गुरूजनों के साथ मिलकर वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ आतिशबाजी और डांस करके इस शानदार सफलता का जश्न मनाया।

संस्थान के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार विद्यार्थियों की यह उपलब्धि संपूर्ण बीकानेर के लिए गौरव का प्रतीक है। सेलीब्रेशन का समापन गुलाल लगाकर किया गया। सिंथेसिस में नीट-2018 का यह परिणाम गत वर्ष की तुलना में लगभग डेढ़ गुणा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular