बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान में एक बार फिर मानसूनी सिस्टम एक्टिव हो रहा है। पिछले कुछ दिन से मौसम शुष्क रहने के बाद अब 4 से 8 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, नया परिसंचरण तंत्र एक्टिव होने से जयपुर, भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर जिलों में बारिश होगी।
विभाग के अनुसार, प्रदेश में तापमान में उतार-चढाव चल रहा है। सोमवार को अधिकांश हिस्सों में दिन का अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। इसके कारण गर्मी का अहसास बढ गया। हालांकि, अजमेर, टोंक, सिरोही, बीकानेर, चूरू में तापमान सामान्य से नीचे दर्ज हुआ।