जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। लिहाजा आचार संहिता भी जल्द ही लगने वाली है। संभावना है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में आचार संहिता लग जाएगी। इस बीच, प्रदेश में तबादलों का दौर शुरू हो गया है। गहलोत सरकार ने देर रात 15 आरएएस अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की है। जबकि गंगापुर सिटी के वजीरपुर एसडीएम शिप्रा शर्मा को एपीओ किया गया है। वहीं, नए पद पर जॉइन नहीं करने पर आरएएस निधि नारनोलिया व अंजना सहरावत को निलंबित कर दिया है।
आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची…
विरमाराम- एसडीएम, आबू रोड
सुरेश कुमार- एसडीएम, साबला (डूंगरपुर)
लाखाराम- एसडीएम, बौंली
सुबोध सिंह चारण- एसडीएम रायपुर (भीलवाड़ा)
सुनील कुमार- एसडीएम, किशनगढ़ बास
पूजा मीना- एसडीएम शाहबाद (बारां)
पूरण कुमार शानी- एसडीम, सराड़ा (सलूंबर)
नारायण लाल जीनगर- एसडीएम , करेड़ा (भीलवाड़ा)
किशन मुरारी मीणा- एसडीएम छीपाबड़ौद
गुरुप्रसाद तंवर- एसडीएम वजीरपुर (गंगापुर सिटी)
रामचंद्र- आयुक्त नगर परिषद गंगानगर
रवि वर्मा- एसडीएम भिनाय
सविना बिश्नोई- उपयुक्त, सीएडी आईजीएनपी, बीकानेर
अनिता कुमारी खटीक, सहायक कलेक्टर बानसूर
रजनी माधीवाल- सहायक निदेशक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार विभाग अजमेर