






जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में तेज गर्मी के बीच बारिश का दौर शुरू होने से लोगों को कुछ राहत मिलने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर से होकर गुजर रही है। ऐसे में आज दस जिलों में बारिश होने की संभावना है। कोटा, बारां, धौलपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ जिलों में जहां तेज बारिश होगी वहीं, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिन कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश होगी। वहीं, कोटा और उदयपुर संभाग में 15-18 सितम्बर के बीच भारी बारिश होने की संभावना है।



