Tuesday, May 13, 2025
HometrendingBikaner News : कोल्ड स्टोर में मिला 260 किलो सड़ा मावा करवाया...

Bikaner News : कोल्ड स्टोर में मिला 260 किलो सड़ा मावा करवाया नष्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने कमला कॉलोनी स्थित एक कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण कर 260 किलो फफूंद लगा मावा नष्ट करवाया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि कमला कॉलोनी स्थित सनो कोल्ड स्टोर में निरीक्षण के दौरान 13 जंग लगे पीपे मिले। इनमें प्रति पीपा 20 किलो के हिसाब से कुल 260 किलो ग्राम सड़ा हुआ मावा मिला जिसमें फफूंद लगी थी और दुर्गंध भी आ रही थी। लगभग तीन माह पुराने बताए जा रहे स्टॉक पर कोई तारीख अंकित नहीं थी। इसे जनहित में मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया। निरीक्षण दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह गहलोत, श्रवण वर्मा, सुरेंद्र कुमार व राकेश गोदारा शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular