जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने आज आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए बारिश की संभावना जताई है।
विभाग के अनुसार, आज जयपुर, अलवर, भरतपुर, टोंक, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर और धौलपुर जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले एक सप्ताह बारिश की गतिविधियां कमजोर रहेगी। हालांकि, 16 अगस्त को भरतपुर जिले और 17 अगस्त को कोटा जिले के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।