








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून दूसरे दौर में भी खूब बरस रहा है। बीते चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई। इस बीच, मौसम विभाग आज 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद व उदयपुर में भारी बारिश तथा अजमेर, अलवर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, कोटा, सीकर व सिरोही में हल्की बारिश की संभावना है।
इधर, स्काई मेट रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और इससे सटे दक्षिण-पूर्व राजस्थान और उत्तर-पूर्व गुजरात पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। आज उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक ताजा निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में घग्घर नदी में पानी की आवक बढऩे पर क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रशासन ने रंगमहल गांव को खाली कराया है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कार्रवाई तेज कर दी है।





