Saturday, April 27, 2024
Hometrendingराजस्‍थान की 25 में से 7 सीटें भाजपा के लिए अनसेफ, “बी”...

राजस्‍थान की 25 में से 7 सीटें भाजपा के लिए अनसेफ, “बी” कैटेगरी के लिए बनाया खास प्‍लान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्‍ली Abhayindia.com लोकसभा चुनाव-2024 के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। खासतौर से राजस्‍थान की सभी 25 लोकसभा सीट जीतने के लिए रणनीति बनाने का दौर चल रहा है। इस बीच, आपको बता दें कि भाजपा जल्‍द ही देशभर में अपने करीब सौ प्रत्‍याशियों के नामों का ऐलान जल्‍द ही कर सकती है। राजस्‍थान में भाजपा 25 सीटों में से 18 सीटों को जीत के हिसाब से सेफ तथा सात सीटों को अनसेफ मान रही है। आपको बता दें कि भाजपा ने आसान और मुश्किल सीटों को दो कैटेगरी “ए” और “बी” में बांट रखा है।

“ए” कैटेगरी में उन सीटों को शामिल किया गया है, जिनको हर तरह से सेफ माना जा रहा है। इसमें जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, झालावाड़-बारां, कोटा-बूंदी, भीलवाड़ा, चित्‍तौडग़ढ़, अजमेर, पाली, जोधपुर, जालोर, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, डूंगरपुर-बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर हनुमानगढ़, झुंझुनूं, चूरू और राजसमंद लोकसभा सीटें शामिल हैं। वहीं, “बी” कैटेगरी में करौली-धौलपुर, दौसा, भरतपुर, टोंक- सवाई माधोपुर, बाड़मेर, अलवर और नागौर लोकसभा सीटों को रखा गया है।

पार्टी सूत्रों की मानें तो भाजपा अबकी बार राजस्‍थान में 25 लोकसभा सीटों में से 15 पर प्रत्याशी बदल सकती है। इन 15 में से 6 सीटें वे हैं, जिनके सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाया था। इनमें दीया कुमारी, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और बाबा बालकनाथ विधायक बन चुके हैं। ऐसे में राजसमंद, जयपुर ग्रामीण और अलवर लोकसभा सीट पर नया प्रत्याशी उतारा जाएगा। वहीं, जिन तीन सीटों के सांसद विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाए, उनको बदलने की भी पूरी संभावना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular