Monday, April 21, 2025
Hometrendingराजस्थान में 69 आईएएस के तबादले, अग्रवाल होंगे शिक्षा निदेशक

राजस्थान में 69 आईएएस के तबादले, अग्रवाल होंगे शिक्षा निदेशक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में गहलोत सरकार ने देर रात 69 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार सरकार ने अलवर कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया का तबादला कर दिया। विमंदित बालिका से दुष्कर्म के मामले में अलवर कलेक्टर सुर्खियों में आए थे। सरकार ने कई जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए है। करौली हिंसा की वजह से सरकार ने करौली कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत का तबादला कर दिया है। नकाते शिवप्रसाद मदन को अलवर का कलेक्टर बनाया है। सरकार ने अंकित कुमार सिंह को करौली का कलेक्टर बनाया है। जबकि, निशांत जैन को जालौर का कलेक्टर बनाया है। सौरभ स्वामी को प्रतापगढ़ का कलेक्टर बनाया है। सरकार ने 7 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। गौरव अग्रवाल को माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर लगाया गया है। वहीं, इस पद पर कार्यरत कानाराम को आयुक्‍त क्रषि एवं पंचायत विभाग जयपुर लगाया गया है। महेन्‍द्र खडगावत को निदेशक पुरातत्‍व एवं संग्रहालय विभाग जयपुर लगाया गया है।

इसी तरह वीनू गुप्ता को एसीएस उद्योग, सुबोध अग्रवाल को एसीएस खान एवं पेट्रोलियम, जबकि सुधांश पंत को अध्यक्ष राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बनाया गया है। शिखर अग्रवाल को वन एवं पर्यावरण विभाग का प्रमुख शासन सचिव बनाया गया है। श्रेया गुहा को सहकारिता विभाग का प्रमुख शासन सचिव बनाया गया है। आनंद कुमार को प्रमुख शासन सचिव राजस्व, भास्कर ए सावंत प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा, अश्वनी भगत को अध्यक्ष राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण, अजिताभ शर्मा अध्यक्ष, राजस्थान कर बोर्ड, नवीन महाजन को प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग, टी रविकांत अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड बनाए गए है। विकास सीताराम भाले संभागीय आय़ुक्त जयपुर बनाए गए है। मंजू राजपाल स्टेट मिशन निदेशक, नवीन जैन शासन सचिव पंचायतीराज, केके पाठक शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग, आशुतोष एटी पेडणेकर शासन सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, डा. पृथ्वी राज को शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, रवि जैन आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण लगाए गए है। राजेश शर्मा सचिव राज्य विद्युत विनियामक आयोग, समित शर्मा शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर और रविकुमार सुरपुर को आय़ुक्त वाणिज्यिक कर विभाग जयपुर बनाया गया है। आरुषि अजय मलिक को शासन सचिव कौशल एवं उद्यमिता, पीसी किशन शासन सचिव पशुपालन बनाया गया है। जितेंद्र कुमार उपाध्याय को जोधपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। दिनेश कुमार यादव को शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग, गौरव गौयल के सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। उर्मिला राजौरिया को प्रबंध निदेशक राजफैड, नन्नू मल पहाड़िया को आयुक्त विभागीय जांच लगाया गया है। यज्ञमित्र सिंह देव को सचिव राज्य मानवाधिकार आय़ोग लगाया गया है। मेयर सौम्या गुर्जर से विवाद के चलते उनका तबादला किया गया है। सांवरमल वर्मा को संभागीय आयुक्त भरतपुर बनाया गया है। मोहन लाल यादव राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान, महेंद्र सोनी आय़ुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर, चेतनराम देवड़ा आय़ुक्त उद्यानिकी, सुषमा अरोड़ा प्रबंधक निदेशक राजस्थान सहकारिता डेयरी फैडरेशन लिमिटेड के पद पर तबादला किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular