Friday, September 20, 2024
Hometrendingहीटवेव के बीच 63 अभियंताओं ने दो दिन किया सिंचाई परियोजनाओं का...

हीटवेव के बीच 63 अभियंताओं ने दो दिन किया सिंचाई परियोजनाओं का फील्ड विजिट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com जल संसाधन विभाग के 63 अधिशाषी अभियंताओं ने प्रदेश की सिंचाई परियोजनाओं के कार्यस्थल पर 30 एवं 31 मई, 2024 को फील्ड विजिट किया एवं कार्यस्थल पर विश्राम किया।

प्रदेश में हीटवेव के कारण इन परियोजनाओं पर छाया, पेयजल एवं बिजली आपूर्ति की व्यवस्थाएं देखी ताकि श्रमिकों एवं उनके परिवारजनों को भीषण गर्मी में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। अभियंताओं ने मौके पर ही माकूल व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव, जलसंसाधन अभय कुमार ने इस सम्बन्ध में निर्देश दिए थे।

मुख्य अभियंता, जल संसाधन भुवन भास्कर ने बताया कि स्थल निरीक्षण करने वाले अधिकारियों को कार्य की भौतिक और वित्तीय प्रगति, किसी भी समस्या और उसके समाधान का संकेत के साथ निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। यह रिपोर्ट संबंधित जोनल मुख्य अभियंता और अतिरिक्त मुख्य अभियंता अतिरिक्त मुख्य सचिव, जल संसाधन अभय कुमार को प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने बताया कि फील्ड विजिट के दौरान अधिकारियों ने साइट पर लगे श्रमिकों के लिए उपयुक्त धूप छांव, पीने के पानी की व्यवस्था की उपलब्धता, विशेष रूप से किसी भी श्रमिक के साथ आने वाले बच्चों के संबंध में जानकारी ली और उचित व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular