जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में एक फिर बड़ा फेरबदल करते हुए 62 आईपीएस के तबादलों की सूची जारी कर दी है। नए सूची के अनुसार बीकानेर के एसपी प्रदीप मोहन शर्मा होंगे। इनके अलावा श्रीगंगानगर के एसपी हेमंत कुमार शर्मा, हनुमानगढ़ के एसपी कालूराम रावत व चूरू के एसपी विकास शर्मा होंगे। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के संसदीय क्षेत्र झालावाड़ के एसपी को भी वहां से हटा दिया है। अब से शिवराज मीणा झालावाड़ के एसपी होंगे।
बीकानेर के नए एसपी शर्मा के बारे में जानिए
नाम : प्रदीप मोहन शर्मा
गृह जिला : अजमेर
जन्म : 8 जनवरी 1970
शिक्षा : एमए. राजनीति विज्ञान
अब तक : भीलवाड़ा, सीकर में एसपी रह चुके। जोधपुर पुलिस आयुक्तालय में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय व यातायात रह चुके।
6 मंत्रियों पर अकेला भारी पड़ता हैं राजस्थान का यह 1 मंत्री!