Thursday, April 25, 2024
Hometrendingमहाशिवरात्रि पर जनेश्‍वरनाथ की स्थापना के 310 साल बाद पहली बार डीजे...

महाशिवरात्रि पर जनेश्‍वरनाथ की स्थापना के 310 साल बाद पहली बार डीजे पर निकली महादेव की बारात

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जनेश्‍वर नाथ महादेव की स्थापना के 310 साल बाद पहली बार महाशिवरात्रि (भगवान शिवजीपार्वती जी के विवाहोत्सव) पर डी.जे. के साथ धूमधाम के साथ बारात निकाली गई। बारात सायं 8.15 बजे जनेश्‍वरनाथ निज प्रांगण से डी.जे पर महादेव के भजनों के साथ झूमतेनाचते दम्माणी चौक, पुगलिया गली, गिरीराज जी मंदिर, 2 नं. बेसिक स्कूल से होते हुए जनेश्‍वर मंदिर पहुँची। भक्तजनों ने बारात का जगहजगह पुष्प, माला पहनाकर एवं शर्बत पुगलिया परिवार की ओर से आईसक्रीम की मनुहार के साथ स्वागत किया। शहर में महादेव की बारात को देखकर लोगों में गजब का उत्साह दिखा।

जनेश्‍वरनाथ के तीन दिन से चल रहे सभी कार्यक्रमों में महेश राठी, सुमित राठी परिवार की ओर से प्रमुख सहयोग रहा। निज मंदिर में माँ पार्वती जी का श्रृंगार गोपाल कृष्ण सेवग, सुनील सेवग, शिवजी, विमल ने किया। पुजारी बाबली सेवग, रविशंकर सेवग ने बताया कि मंदिर में शिवभक्तों का दिनभर तांता रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular