







बीकानेरabhayindia.com राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12 वीं कक्षा के वाणिज्य वर्ग का परिणाम आज घोषित किया गया। इस साल 26हजार 68 विद्यार्थी परीक्षा में बैठै थे।
इसमें छात्राओं ने छात्रों की तुलना में उम्दा प्रदर्शन किया है। इस साल छात्राओं का परिणाम 96.94 प्रतिशत रहा वहीं छात्रों का 93.18 प्रतिशत रहा। परीक्षा में 23 हजार 648 छात्र परीक्षा में बैठे थे, इसमें से 21 हजार 942 पास हुए है।
वहीं 12 हजार 520 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई। इसमें से 12 हजार 137 छात्राएं पास हुई है। बीते साल से इस साल वाणिज्य वर्ग में 4 प्रतिशत अधिक विद्यार्थी पास हुए है।
बीकानेर में 13 और नए कोरोना मरीज आए सामने….
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना का कहर आज भी जारी है। आज अभी-अभी 13 ओर नए कोरोना मरीज सामने आने की खबर आई है। इसके साथ ही बीकानेर में अब
तक 906 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने अभय इंडिया को बताया िकि आज नए मरीज पवनपुरी, गंगाशहर, सुदर्शना नगर, सेवगों की गली, सोनगिरी कुआं, सार्दुलगंज, चौपडाबाडी, पुरानी लाइन, चौपडा स्कूल के पास, अमरपुरा क्षेत्र से आए हैं।
बीकानेर : परकोटे के आधा दर्जन से ज्यादा इलाकों में आए मरीज…
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना कहर रविवार को भी जारी है। आज आठ पॉजीटिव के बाद अभी-अभी 23 और नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि अभी आए 23 नए केस गोपेश्वर बस्ती, लखोटिया चौक, नत्थूसर गेट, पारीक चौक, रत्ताणी व्यासों का चौक, वैध मघाराम कॉलोनी, बिन्नाणी चौक, मुक्ताप्रसाद, नयाशहर, वाल्मीकि बस्ती, बारह गुवाड, रानीबाजार, साले की होली, बाबू लाल फाटक, नत्थूसर बास आदि क्षेत्रों में मिले हैं। इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 893 पहुँच गया है।
इससे पहले आठ मरीज गोगागेट, हैड पोस्ट ऑपिफस, सारण पेट्रोल पंप, तिलक नगर, डूडी पेट्रोल पंप के पीछे, जेएनवी कॉलोनी में सामने आए हैं।
बीकानेर के कोने-कोने से आए 106 कोरोना मरीज
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना मरीजों की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही। इसी बीच, अभी-अभी कोरोना के 106 नए मरीज सामने आए हैं। एसपी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. लियाकत अली गौरी और सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने इसकी पुष्टि की है।
बीकानेर में आज ये नए केस मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बिन्नाणी चौक, पाबू बारी, नत्थूसर गेट, पुष्करणा स्कूल के पास, पारीक चौक, समता नगर, चौपडाबाडी, जस्सूसर गेट, शिवा बस्ती, लालीमाई बगीची के पास, स्वामियों का मोहल्ला, तेलीवाडा चौक, मोहल्ला सिपाहियान, तेलीवाडा चोक, सर्वोदय बस्ती, पुरानी जेल रोड, मूंधडाेें का चौक एसआर हॉस्टल, धोबी तलाई, अंबेडकर कॉलोनी, रथखाना कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी, उदयरामसर, बडा बाजार, भीनासर, गंगाशहर, नोखा मंडी, गोपेेेश्वर बस्ती, लक्ष्मीनाथ मंदिर, बीदासर बारी, डागा चौक, मुक्ताप्रसाद नगर, बारह गुवाड, सब्जी मंडी बीकानेर, अंत्योदय नगर, रानी बाजार, विश्वकर्मा गेट, इन्द्रा कॉलोनी, पवनपुरी, जोशीवाडा, मदीना मस्जिद रोड, नत्थूसर बास, बेणीसर बारी, गजनेर रोड, गेमना पीर रोड, आडसर बास श्रीडूंगरगढ, बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ क्षेत्रों से आए हैं।
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…



