








बीकानेर abhayindia.com पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में बीते करीब बारह दिनों से बंद एक्स-रे मशीनें बंद पड़ी है। हालात यह है कि एक्स-रे करवाने के लिए 700 से 800 मीटर की दूरी तय कर पुरानी एमरजेंसी 73 नम्बर कमरें में जाना पड़ता है। ऐसे में गंभीर चोट ग्रस्त लोगों के लिए वहां तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। इस समस्या को लेकर मंगलवार को मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी के सदस्य एस.पी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एच. एस. कुमार से मिले। इसके बाद वे प्राचार्य को साथ में लेकर ट्रोमा सेंटर गए, जहां पूरी स्थिति को अवगत करवाया।
सोसायटी के वेद व्यास ने बताया कि पिछले 12 दिनों से तीन एक्सरे मशीने बंद पड़ी है। इसी तरह छह माह से सोनाग्राफी मशीन बंद पड़ी है। इतने बड़े अस्पताल में इस प्रकार की लापरवाही से यहां पहुंचने वाले मरीजों को परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। व्यास ने बताया कि कई बार एक्स-रे नहीं पाने के कारण अगले दिन पर टाल दिया जाता है। दुर्घटना में घायल शख्स को तुरंत इलाज मिलना चाहिए, लेकिन यहां मशीनें बंद पड़ी है और एक्स-रे हो नहीं पाते।

प्राचार्य डॉ. कुमार ने प्रतिनिधि मंडल को यह आश्वासन दिया कि दो दिन के भीतर बंद एक्स-रे मशीनें चालू करवा दी जाएगी और जो भी लापरवाह कर्मचारी है उसके खिलाफ कार्रवाई का प्रयास किया जाएगा। इस प्रतिनिधि मंडल में वेद व्यास, सोहन सिंह पडि़हार, विक्रम सिंह राजपुरोहित, इमरान के के, बाबू पठान, आवेश खान, इस्लाम भाटी, शाहिद कोहरी, पवन सुथार, अनिल हर्ष, हेमंत कच्छावा, प्रदीप सारस्वत आदि शामिल थे।






