Sunday, April 28, 2024
Hometrendingसिंथेसिस के 118 विद्यार्थी सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित, अभिभावकों ने...

सिंथेसिस के 118 विद्यार्थी सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित, अभिभावकों ने कहा- यूनिक है इनका सिस्‍टम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार ऑल इंडिया नीट यूजी काऊंसलिग के स्पेशल स्ट्रे राऊण्ड के बाद सिंथेसिस से कुल 118 विद्यार्थियों का चयन सरकारी मेडिकल कॉलेज की सीट्स के लिए हो गया है। पिछले साल संस्थान के 103 विद्यार्थियों को सरकारी सीट्स एलोट हुई थी। स्पेशल स्ट्रे राऊण्ड संस्थान से 2 छात्राओं का चयन हुआ है। जिनमें जैसलमेर के पोकरण से गायत्री कँवर को पाली मेडिकल कॉलेज एलोट हुआ है। इनके पिता चौनपाल सिंह अध्यापक व माता प्रकाश कँवर गृहिणी है व श्रीडूँगरगढ़ के सांवतसर गाँव से संजु धारणिया को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एलोट हुआ है। इनके पिता निहालचन्द किसान व माता कमला देवी गृहिणी है। इस राऊण्ड के बाद में विभिन्न कैटेगरी के लिए अंतिम कट ऑफ आल इंडिया रैंक जनरल के लिए 21227, ओबीसी 21188, ईडब्ल्यूएस 21238, एससी 1,09,310 और एसटी के लिए 1,30,823 आल इंडिया रैंक रही है।

SANJU DHARNIA
SANJU DHARNIA

छात्राओं के चयन में खुद का धैर्य और सिंथेसिस के काऊंसलिंग डिपार्टमेंट का अभिन्न योगदान है। इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए छात्राओं के अभिभावकों ने सिंथेसिस का आभार जताया। अभिभावकों का मानना है कि जो बेहतरीन काऊंसलिंग सिस्टम रिजल्ट आने के बाद सिंथेसिस ने डेवलप किया है वो पूरे भारत में यूनिक है। यहाँ विधार्थियों को रिजल्ट के बाद उनके हाल पर नहीं छोडा जाता है और जब तक बच्चे को सरकारी मेडिकल कॉलेज ज्वॉईन नहीं कर लेता है तब तक इंस्टीट्यूट प्रबंधन बच्चों का पूरा ख्याल रखते है और उनकी प्रत्येक तकनीकी समस्या का समाधान किया जाता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular