Monday, December 23, 2024
Hometrendingपैराशूटी की आहट मात्र से तिलमिलाए कांग्रेस कार्यकर्ता, ऐसे जताया विरोध...

पैराशूटी की आहट मात्र से तिलमिलाए कांग्रेस कार्यकर्ता, ऐसे जताया विरोध…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर नोखा के कन्हैयालाल झंवर के नाम की संभावनाओं के साथ ही कांग्रेस में भूचाल सा आ गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गंगाशहर सहित विभिन्न क्षेत्रों में जमकर विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने न केवल टायर जलाकर रास्ता जाम किया, बल्कि झंवर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध करने वालों में खासतौर से वे कार्यकर्ता शामिल थे, जिनके प्रतिनिधि बीकानेर पूर्व क्षेत्र से टिकट की मांग कर रहे हैं।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि पार्टी के जिन नेताओं ने बीते पांच वर्षों में पार्टी की रीति-नीति के अनुसार काम किया, आज उन्हें टिकट के वक्त दरकिनार किया जा रहा है, जबकि जिले की अन्य विधानसभा क्षेत्र के दावेदार को यहां उतारने की कोशिश हो रही है। पार्टी की यह मंशा किसी सूरत में पूरी नहीं होने दी जाएगी।

बता दें कि बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से कांग्रेस के गोपाल गहलोत, कौशल दुग्गड़, सुनीता गौड़, अरविंद मिड्ढ़ा, शशिकांत शर्मा, बल्लभ कोचर सहित कई नेता अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। इस बीच नोखा के कन्हैयालाल झंवर की दावेदारी की बात सामने आते ही इन दावेदारों में खलबली मच गई है। बताया यह भी जा रहा है कि झंवर संभवत: आज ही कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर रहे हैं।

इधर, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी से खफा कांग्रेस कार्यकर्ता यह आशंका जता रहे है कि डूडी खुद ही झंवर को बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से उतारने की कोशिश कर रहे हैं, इससे उन्हें नोखा में काफी हद तक राहत मिल सकती है। हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यह बात पुख्ता नहीं हो रही है, लेकिन झंवर को लेकर बीकानेर की राजनीति एक बार जरूर गर्मा गई है।

https://abhayindia.com/change-of-pm-modis-program-to-come-to-rajasthan-now-will-come-this-day/
https://abhayindia.com/aap-first-filing-nomination-government-given-cheating-on-the-name-of-development-chaudhary/
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular