Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingऋण की ईएमआई आप कैश बेक के रूप में पा सकते है...

ऋण की ईएमआई आप कैश बेक के रूप में पा सकते है वापस, बता रहे है पीयूष शंगारी, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जी! हां आपको सुनने में भले ही यह अटपटा सा लगे, लेकिन विशेषज्ञ की माने तो आप अपने घर या अन्य किसी भी ऋण की ईएमआई को कैश बेक के रूप में वापस पा सकते हैं।

Attachments area
Preview YouTube video Cash Back on Home Loan Interest and Principal | Piyush Shangari | Money First

मनी फस्र्ट के पीयूष शंगारी ने अभय इंडिया से बातचीत में बताया आप किसी भी ऋण की ईएमआई को वापस ले सकते हैं। फिर चाहे ऋण मकान, गाड़ी या किसी भी तरह का हो, इनकी ईएमआई (किस्तें) पूरी होने पर आप वापस कैश बेक मिल सकत है। इसके लिए आपकों जितने साल की किस्त है।

उतने ही साल तक ईएमआई को बढ़ाकर उसे निवेश करना है, किसी अन्य एसआईटी में लगाना है। उदारण के तौर पर १० लाख का ऋण है, उसकी किस्त चलेगी बीस साल तक तो उस किस्त में 15 प्रतिशत अधिक राशि जोड़कर उसे एसआईटी (मिचुअल फंड) में जमा करा सकते हैं। किस्तें पूरी होने के साथ ही पैसा वापस मिल सकता है। यदि पूरी ईएमआई वापस चाहिए तो और अधिक राशि एसआईटी में निवेश करना होगा।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular