







बीकानेर abhayindia.com जी! हां आपको सुनने में भले ही यह अटपटा सा लगे, लेकिन विशेषज्ञ की माने तो आप अपने घर या अन्य किसी भी ऋण की ईएमआई को कैश बेक के रूप में वापस पा सकते हैं।
मनी फस्र्ट के पीयूष शंगारी ने अभय इंडिया से बातचीत में बताया आप किसी भी ऋण की ईएमआई को वापस ले सकते हैं। फिर चाहे ऋण मकान, गाड़ी या किसी भी तरह का हो, इनकी ईएमआई (किस्तें) पूरी होने पर आप वापस कैश बेक मिल सकत है। इसके लिए आपकों जितने साल की किस्त है।
उतने ही साल तक ईएमआई को बढ़ाकर उसे निवेश करना है, किसी अन्य एसआईटी में लगाना है। उदारण के तौर पर १० लाख का ऋण है, उसकी किस्त चलेगी बीस साल तक तो उस किस्त में 15 प्रतिशत अधिक राशि जोड़कर उसे एसआईटी (मिचुअल फंड) में जमा करा सकते हैं। किस्तें पूरी होने के साथ ही पैसा वापस मिल सकता है। यदि पूरी ईएमआई वापस चाहिए तो और अधिक राशि एसआईटी में निवेश करना होगा।



