








बीकानेर Abhayindia.com लॉकडाउन के चलते रोजगार नहीं मिलने के साथ-साथ खाने के लिए भी मोहताज हो रहे श्रमिक अब अपने गांवों में लौटना चाह रहे हैं। इसी क्रम में बीकानेर में रह रहे बाहरी राज्यों के लगभग सौ श्रमिक पैदल ही जस्सूसर गेट क्षेत्र से निकल गए।
प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने श्रमिकों को रास्ते में महिला मंडल स्कूल जूनागढ के पास रोक लिया। बाद में श्रमिकों को समझाया और उनके लिए नाश्ते-पानी का मौके ही प्रबंध कर दिया। समाचार लिखे जाने तक श्रमिक मौके पर ही डटे हुए हैं। प्रशासन उन्हें समझाते हुए पलायन न करने की हिदायत दे रहे हैं, क्योंकि उनके पास बीकानेर से बाहर जाने के लिए आधिकारिक रूप से कोई अनुमति नहीं ली हुई है।





