Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingसंस्कृति एवं देशभक्ति के रंगों से विंग्स परिवार ने भरी उड़ान

संस्कृति एवं देशभक्ति के रंगों से विंग्स परिवार ने भरी उड़ान

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com विंग्स इन्टरनेशनल सी. सै. स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘‘उड़ान’’ 2025 का आयोजन स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में किया गया जिसमें 750 से अधिक बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। समारोह में भगत सिंह, झांसी की रानी, लोक नृत्य, चन्द्रयान, योग, बच्चों में मोबाइल एडिक्शन से नुकसान, रामायण आदि प्रस्तुतियो को देख दर्शक रोमांचित हो उठे।

Wings International School Bikaner
Wings International School Bikaner

विंग्स स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति खत्री ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्तम परिणाम देने वाले विद्यार्थी गोविन्द ज्याणी एवं राखी सोनी, मिताली स्वामी एवं पूर्व छात्र रितेश उपाध्याय (NEET-2024) का सम्मान किया गया। साथ ही राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर अलग-अलग खेलों में पदक जीतने वाले विंग्स स्कूल के प्रतिभावान खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।

विंग्स स्कूल के डायरेक्टर नरोत्तम स्वामी ने विंग्स स्कूल की आगामी योजनाओं के बारे में बताया जिसमें नए शैक्षणिक सत्र से डिजिटलाईज्ड कैंपस का निर्माण, इन्डोर गेम, ऑनलाइन क्लासेज स्टूडियो एवं योग शाला आदि के बारे में प्रकाश डाला।

विशिष्ट अतिथि संघ के विभाग प्रचारक विनायक ने बच्चों को सन्मार्ग पर चल देश सेवा के लिए प्रेरित किया। अतिथि नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवारी ने युवाओं को मोबाइल और नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उप जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने कार्यक्रम और शाला परिवार की जमकर तारीफ की तथा नेशनल करियर काउंसलर डाॅ. चंद्रशेखर श्रीमाली ने भी शाला परिवार की गतिविधियों को सराहा।

अतिथियों में राजकुमार किराडू, जी.के. गुरू अमित सोनी, राजेन्द्र श्रीमाली, कमलेश पुरोहित, योग गुरु दीपक शर्मा आदि गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे। शाला परिवार की ओर से सोमेश्वर स्वामी, आर्य अतुलानंद, ज्ञानेश्वर स्वामी, अशोक स्वामी, CA निर्मल स्वामी, डाॅ. गौरव पारीक, शिवकुमार स्वामी, दीपक स्वामी, बलदेव स्वामी, विपिन स्वामी, उमेश स्‍वामी एवं समस्त विद्यालय स्टाॅफ उपस्थित रहे। मंच का संचालन विनय हर्ष एवं महेश गौड ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular