








बीकानेर abhayindia.com जिले के कोलायत इलाके में हुई चिंकार हिरण शिकार की घटना से आक्रोशित वन्यजीव प्रमियों ने मौके पर वनपाल को घेर कर पीट डाला। इस घटना को लेकर क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने जीव रक्षा संस्था के अध्यक्ष मोखराम धारणिया समेत उनके साथ शामिल दो दर्जन वन्यजीव प्रेमियों के खिलाफ हमलेबाजी और राजकार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कराया है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी ने आरोप लगाया है कि कोलायत के सुरजड़ा गांव में शिकार होने की घटना के बाद वहां पहुंचे थे, उनकी टीम ने मृत चिंकारा के शव को जब्त कर लिया। इस दौरान इन लोगों ने वनपाल पर हमला कर उसकी वर्दी फ़ाड़ी व उनसे मृत चिंकारा ले गए और जाति सूचक गालियां दी। रेंजर ने इन सभी लोगों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए अलग मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
बीकानेर में सेल्फी लेने के चक्कर में महिला ने गंवा दी जान
बीकानेर से पलायन के लिए निकले श्रमिक, प्रशासन ने रोक कर समझाया, देखें वीडियो…
पीबीएम अस्पताल के सुपरवाइजर ने लगाया धमकी का आरोप, वीरा सेवा सदन में…
मौसम : 20 जिलों में यलो अलर्ट, आंधी और बारिश की चेतावनी, 9 से…





