Friday, March 29, 2024
Hometrendingसिस्टम तुम कहां हो...? ठेकों पर ताले, फिर भी चालू है मदिरा...

सिस्टम तुम कहां हो…? ठेकों पर ताले, फिर भी चालू है मदिरा की धार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिले में शराब की तमाम दुकानें भले ही दो दिन के लिये बंद कर दी गई हैं, लेकिन बीकानेर में पियक्कड़ों को बंद ठेकों के आस-पास हर ब्रांड की शराब आसानी से मुहैया हो रही हैं। शहर में बुधवार की रात स्टेशन रोड, गंगाशहर रोड, रानी बाजार क्रॉसिंग के पास वाली गली, तीर्थ स्तंभ से एमएन हॉस्पीटल रोड, तुलसी सर्किल समेत अंग्रेजी शराब के तमाम प्रमुख ठेकों के आस पास शराब की बिक्री का दौर जारी रहा।

जानकारी के अनुसार दो दिन शराब बंदी को देखते हुए सक्रिय हुए अवैध शराब बेचने वाले अपने ठिकानेां पर खुले आम शराब बेच रहे है, कोटगेट थाने के पिछवाड़े मटका गली में तो देशी ठेके के आस-पास ही शराब मिल रही है। इसके अलावा किसान धर्मशाला के पीछे, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र, रामपुरा बस्ती, गजनेर ओवर ब्रिज के नीचे, गोगागेट नायकों का मौहल्ला, बांद्रा में भी अवैध दशी शराब के प्रमुख ठिकानों पर देशी शराब धड़ल्ले से बिक रही हैं।

बीकानेर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध, आईजी-एसपी खुद कर रहे निगरानी

हर बूथ पर रहेगी पैनी नजर, फोटोयुक्त मतदान पर्ची मददगार होगी साबित

बीकानेर के ये चुनावी चटखारे, सोशल मीडिया पर खूब हो रहे वायरल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular