Saturday, May 18, 2024
Hometrendingजीवन में टर्म प्लान की क्या है अहमियत, बता रहे है पीयूष...

जीवन में टर्म प्लान की क्या है अहमियत, बता रहे है पीयूष शंगारी, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com आज के समय में जीवन की गारंटी की सुरक्षा किसकी है? जिस आधुनिक दुनिया में हम जी रहे हैं वह आधुनिक दुनिया वित्त से चारों तरफ से घिरी हुई है।

Preview YouTube video जीवन सुरक्षा | टर्म प्लान | Piyush Shangari | Money First

 

कुछ इसी तरह के सवालों का जबाव दे रहे है पीएस इनवेस्टमेंटस के पीयूष शंगारी। अभय इंडिया के साथ उन्होंने साझा किए अपने अनुभव। ताकि लोगों को फायदा मिल सके। शंगारी के अनुसार वित्त की अल्पता अथवा न्यूनता जीवन के संघर्षों को बहुत बड़ा कर देती है। फिर ऐसे में परिवार का भरण पोषण करने वाले खाते पीते व्यक्ति का बीच ही में चले जाना परिवार पर वित्तीय अनिश्चितताओं के तूफानों को लाकर खड़ा कर देने वाला पल होता है।  ऐसे पल में दुनिया छोड़कर चले गए व्यक्ति के परिजन सिवाय दुखों भागी होने के अथवा दूसरों के मोहताज होने के अलावा कुछ नहीं कर पाते।

क्या आप भी ऐसा चाहते हैं कि आपके जाने के बाद आप के परिजन वित्तीय संकट का सामना करें? शायद ऐसा कोई भी नहीं चाहता, तो ऐसे में जरूरी है खुद की रक्षा और परिवार की वित्तीय सुरक्षा के लिए एक ऐसे इंश्योरेंस प्लान को लेना जो एक बड़े मूल्य के बीमा धन को लिए हुए हो और आपकी अनुपस्थिति में आपकी सारी वित्तीय जिम्मेदारियों को आपके परिजनों के जीवन भर के लिए पूरा करता हो।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular