






जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम में चल रहा उतार–चढ़ाव का दौर आगे भी जारी रह सकता है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई भागों में गर्मी बढ़ रही है। इस बीच, कुछ इलाकों में अब भी बादल डेरा डाले है। बुधवार को शेखावाटी व हाड़ौती के कुछ इलाकों में बादल छाए व बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, परिसंचरण तंत्र बनने के कारण मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है।
विभाग के अनुसार, 16 अप्रेल को प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिससे बीकानेर व जोधपुर संभाग में कहीं–कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के बाकी इलाकों में चार दिन मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी।



