Thursday, May 15, 2025
Hometrendingभोमराज गाट का अध्‍यक्ष बनने पर स्‍वागत

भोमराज गाट का अध्‍यक्ष बनने पर स्‍वागत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्‍थान जाट महासभा के नवनियुक्‍त जिलाध्‍यक्ष भोमराज गाट का जस्‍सूसर गेट पर स्‍वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाध्‍यक्ष गाट ने कहा कि समाज में बालिकाओं की शिक्षा बहुत जरूरी है और हम सभी को सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए प्रयासरत रहना होगा तभी समाज आगे बढेगा।

स्‍वागत समारोह में बुधराम नाई, अमराराम डूडी, जस्‍सीराम डूडी, मनोहर लाल सियाग, विजय उपाध्‍याय, भंवर उपाध्‍याय, जुगल रामावत, रामलाल लेघा, पार्षद शिवशंकर बिस्‍सा, भंवर साहू, भंवर गोदारा, हनुमान पूनिया, विष्‍णु पूनिया, गोपाल मास्‍टरजी, कालू चलवा, बाबूलाल तर्ड, मोहनलाल लोल, सोहन जाखड, प्रो. नरेन्‍द्र कुमार लांबा, रामरख जाट, मोहनलाल गाट, दानाराम बुडिया, श्रवण कुमार गाट आदि गणमान्‍य जन मौजूद रहे।

 

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular