बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन कचहरी रोड, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, भीनमाल में संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्वलनत समस्याओं के निराकरण के लिए प्रगतिशील शिक्षक संघ हमेशा तत्पर रहा है।
राजस्थान कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि राज्य सरकार कर्मचारियों की मांगों पर अति शीघ्र विचार नहीं करती है तो जल्द ही विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश अध्यक्ष बना राम चौधरी ने हजारों शिक्षकों को संबोधन से जोश भरते हुए कहा कि राज्य सरकार दोगलापन कर रही है, शिक्षकों की स्थानांतरण नीति जल्द लागू करें, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करें, महात्मा गांधी विद्यालयों का अलग कैडर बनाया जाए, 2007-8 के शिक्षकों प्रबोधकों की वेतन विसंगति दूर की जाए, संविदा भर्ती बंद की जाए।
प्रदेश मुख्य महामंत्री पूनम चंद बिश्नोई ने आह्वान किया कि सरकार समय पर हमारी मांगों पर गौर करें और शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करें। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रांतीय सलाहकार मंडल के अध्यक्ष सुभाष आचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार को शिक्षकों की हर जरूरत को पूरा करते हुए उन्हें अन्य कामों से मुक्त रखे जिससे कि शिक्षा का सर्वांगीण विकास हो सके और अध्यापक भी अपने विद्यालय में शिक्षा की अलग जगा सके।
आज सम्मेलन के अंतिम दिन शिक्षा में गुणात्मक सुधार एवं एवं छात्रों को कम संसाधन में कैसे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाए इस संदर्भ में प्रस्ताव पारित किए गए तथा जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन पारित विभिन्न जिलों के प्रस्ताव पर चर्चा कर उन्हें पारित किया गया एवं राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया। अन्य वक्ताओं में प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा, प्रदेश वरिष्ठ मंत्री गुलाब नाथ योगी, जिलाध्यक्ष आनंद पारीक, गुरुप्रसाद भार्गव, गोपाल पारीक, असलम मोहम्मद, कालूराम, गौरीशंकर शर्मा आदि ने संबोधित किया।