








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में अपराधियों के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को नयाशहर, जसरासर, गजनेर पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि एसपी तेजस्वनी गौतम ने दो दिन पहले ही जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली थी। इसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने तथा गैंगस्टर्स को फॉलो करने वालों पर कार्रवाई के लिए सख्त निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में नयाशहर थाना पुलिस ने कुख्यात बदमाश नीरज यादव को हरियाणा के नारनौल से दस्तयाब कर उसे हिरासत में लिया और आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है। इसी थाना क्षेत्र के फूलनाथ बगेची के पास रहने वाले विकास साध पुत्र गिरधारी दास को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भी कार्यवाही दर्ज की है। विकास सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों को फॉलो कर रहा था। इसी तरह जसरासर पुलिस ने थाना इलाका निवासी अशोक पुत्र श्रवणराम तर्ड और बजरंग पुत्र रेंवतराम तर्ड को दबोचा है। दोनों आरोपी आदतन अपराधी है और इनके खिलाफ नकबजनी, लूट और डकैती के केस दर्ज है। वहीं गजनेर पुलिस ने गोलरी निवासी सतपाल सिंह पुत्र मानसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है।





