Friday, April 26, 2024
Hometrendingवेटरनरी: विश्वविद्यालय में 113 सहायक व सह प्रोफेसर हुए पदौन्नत, बोम की...

वेटरनरी: विश्वविद्यालय में 113 सहायक व सह प्रोफेसर हुए पदौन्नत, बोम की बैठक में अनुमोदन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.comवेटरनरी विश्वविद्यालय की प्रबंध मंडल की 23 वीं बैठक बुधवार को कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

प्रबंध मंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बजट घोषणा में वेटरनरी विश्वविद्यालय में डेयरी विज्ञान और प्रौद्योगिकी महाविद्यालय व नांवा (नागौर) में नवीन पशुचिकित्सा महाविद्यालय, जोबनेर में पशु विज्ञान केन्द्र खोले जाने का स्वागत करते हुए राज्य सरकार का आभार जताया। कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि नए महाविद्यालय की घोषणा से यह विश्वविद्यालय बहुसंकायी बन गया है। उन्होंने बैठक में विश्वविद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों और लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

प्रबंध मंडल ने केरियर एडवांसमेन्ट स्कीम में विश्वविद्यालय के शिक्षकों की पदौन्नतियों को अपनी स्वीकृति प्रदान की। केरियर एडवांसमेन्ट स्कीम के तहत 100 सहायक प्रोफेसर्स को वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर पदो पर पदौन्नत किया गया है। इसी प्रकार एक सहायक प्रोफेसर को सह प्रोफेसर के पद पर तथा 12 सह प्रोफेसर्स को प्रोफेसर बनाया गया है। बैठक में चतुर्थ दीक्षांत समारोह में दी जाने वाली उपाधियों और स्वर्ण पदकों का अनुमोदन किया गया। प्रबंध मंडल की बैठक में अकादमिक परिषद् की कार्यवाही एवं प्रबंध मंडल की बैठक की कार्ययोजना को मंजूरी प्रदान की गई।

प्रबंध मंडल के मनोनीत सदस्य प्रो. पी.के. शुक्ला (मथुरा), डॉ. अमित नैण (वी.सी.आई.), रणजीत सिंह (सीकर), कृष्णा सोलंकी (जयपुर), अशोक मोदी, पुरखाराम (बीकानेर), कुलसचिव अजीत सिंह, वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह अनुसंधान निदेशक प्रो. हेमंत दाधीच, डॉ. आसुराम भाटी, डॉ. प्रकाश भाटी और डॉ. एस.एन. पुरोहित ने बैठक में शिरकत की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular