Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingबीकानेर में वाहन चोर गैंग बेलगाम, पांच और वाहन चोरी, पीबीएम परिसर...

बीकानेर में वाहन चोर गैंग बेलगाम, पांच और वाहन चोरी, पीबीएम परिसर बना चोरों का पसंदीदा ठिकाना…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में वाहन चोरी की वारदातें थम नहीं है। हर दिन चोर वाहन उड़ा ले जा रहे हैं। पुलिस की ओर से आज जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान पांच और वाहन चोरी हो गए है। इनमें तीन वाहन पीबीएम अस्‍पताल परिसर से चोरी हुए है। जबकि दो अन्‍य वाहनों में एक तीर्थम स्थित दैनिक भास्‍कर के कार्यालय के आगे से तथा एक रामदेव कॉलोनी भीनासर से चोरी हुआ है।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार,छत्‍तरगढ निवासी वकील सिंह की मोटरसाइकिल 14 जुलाई को पीबीएम अस्‍पताल परिसर में बच्‍चा वार्ड के आगे से चोरी हो गई। इसी तरह पांचू निवासी देवाराम मेघवाल की मोटरसाइकिल पीबीएम अस्‍पताल के जनाना अस्‍पताल परिसर से 14 जुलाई को चारी हो गई। इसी तरह बांद्रा बास गोगागेट निवासी गौतम गहलोत की मोटरसाइकिल 15 जुलाई को पीबीएम अस्‍पताल परिसर में जनाना वार्ड के आगे से चोरी हो गई। इधर, सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही दैनिक भास्‍कर के तीर्थम स्थित कार्यालय के आगे से 15 जुलाई को उस्‍ता बारी के बाहर निवासी मुकेश रामावत की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। गंगाशहर थाना क्षेत्र में रामदेव कॉलोनी भीनासर निवासी जितेन्‍द्र गोदारा की मोटरसाइकिल चोरी हो गई।

आपको बता दें कि बीकानेर में पीबीएम अस्‍पताल, कचहरी परिसर, रतनबिहारी पार्क, कोठारी अस्‍पताल क्षेत्र तो वाहन चोरों के पसंदीदा ठिकाने बन गए हैं। एक सप्‍ताह पहले पीबीएम अस्‍पताल परिसर से तीन नि में एक ही परिवार की चार बाइक चोरी हो गई थी। राजकुमार पुत्र भगवानदास जोशी की पांच जुलाई, प्रतिबिम्ब पुत्र शशि शेखर की छह जुलाई एवं शिवप्रकाश पुत्र श्यामसुंदर व्यास की सात जुलाई को बाइक चोरी हो गई। राजकुमार जोशी बताते हैं कि पीबीएम में उनकी रिश्तेदार भर्ती है। इस दौरान पीबीएम अस्पताल के आईसीयू के बाहर गाड़ी खड़ी की लेकिन कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। पीडि़त जोशी ने शुक्रवार को बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी से मिलकर पीबीएम में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की गुहार लगाई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular