Sunday, March 16, 2025
Hometrendingबीकानेर में वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार, 18...

बीकानेर में वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार, 18 मोटरसाइकिल व 2 स्कूटी बरामद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में वाहन चोरी की बढती वारदातों के बीच नयाशहर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्‍त की है। पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 18 मोटरसाइकिल व 2 स्‍कूटी बरामद की है। ये दुपहिया वाहन शहर के विभिन्‍न इलाकों से चुराए गए थे। पुलिस ने बीकानेर के पाबूबारी मेघवालों का मोहल्‍ला निवासी 18 वर्षीय. अब्दुल खालिक पुत्र फरमान अली, भरूखीरा निवासी 19 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र उम्मेद सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि दुपहियां वाहन चोरियों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, अति. पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुडानिया व वृताधिकारी वृत नगर दीपचन्द आरपीएस के द्वारा प्रतिदिन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए दिशानिर्देश दिये जा रहे थे जिसके क्रम में अलगअलग पोईन्ट पर पुलिस कर्मियों को निगरानी के लिए लगाया जाकर चोरी करने वाली गैंग का मालूमात किया गया व मन थानाधिकारी वेदपाल शिवराण पुलिस निरीक्षक द्वारा थाना स्तर पर एएसआई रामभरोसी मीणा, कांस्‍टैबल छगल लाल, कांस्‍टैबल रमेश बीठू, कांस्‍टैबल भूरसिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिस पर मुल्जिम अब्दुल खालिक व विक्रम सिंह को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर 20 मोटर साईकिल / स्कूटी वगैरा ठिकानों से बरामद की गई।

नयाशहर थानाप्रभारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि आरोपी अब्दुल खालिक व विक्रम सिंह अपने महगे शौक के लिए मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को लगातार अंजाम देते थे, विशेष रूप से भीडभाड वाले इलाके जैसे अस्पताल के पास, बडे शोरूम, गाडी स्टेण्ड के पास खड़े रहते व मोटरसाइकिल की रैकी करते व चिन्हित कर लेते। सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिये अपना मुंह कपडे से ढक कर रखते व अपनी पहचान छुपाकर वारदात को अंजाम देते, ये अपने पास मास्टर चाबी रखते, जैसे ही मोटरसाइकिल में मास्टर चाबी लगती, मोटर साईकिल चुराकर फरार हो जाते।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular