Saturday, April 5, 2025
Hometrendingराजस्‍थान विधानसभा उपचुनाव के नतीजों में उलटफेर, जानें- कौन, कहां से आगे...

राजस्‍थान विधानसभा उपचुनाव के नतीजों में उलटफेर, जानें- कौन, कहां से आगे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना का दौर चल रहा है। झुंझुनूं और सलूंबर की गिनती 22-22 राउंड में, रामगढ़ की 21 राउंड में, देवली उनियारा और खींवसर की 20-20 राउंड में एवं दौसा और चौरासी की गिनती 18-18 राउंड में पूरी होगी। निर्वाचन विभाग ने पूरी मतदान प्रक्रिया की 360 डिग्री वीडियोग्राफी कराने के आदेश दिए हैं।

यहां जानें- कौन, कहां से आगे...
  • दौसा विधानसभा सीट पर 13 राउंड में भाजपा आगे
  • खींवसर विधानसभा सीट पर 12 राउंड में भाजपा 6033 वोट आगे
  • झुंझुनूं विधानसभा सीट पर 18 राउंड में भाजपा 36 हजार 639 वोटों से कांग्रेस से आगे। 18 राउंड के बाद भाजपा 73361 कांग्रेस 36742, निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र 33647।
  • सलूंबर विधानसभा सीट की मतगणना के 11वे राउंड तक बीएपी 9681 वोट से आगे। बीएपी के प्रत्याशी जितेश कुमार कटारा को मिले 43316 वोट, भाजपा की शांति मीणा को 33543 वोट, कांग्रेस की रेशमा मीणा को 13902 वोट
  • रामगढ़ विधानसभा सीट 12 राउंड में भाजपा लगभग 1500 वोटों से आगे
  • चौरासी विधानसभा सीट पर 15 राउंड तक भारत आदिवासी पार्टी (बाप) अनिल कटारा 7484  वोट से भाजपा के कारीलाल ननोमा से आगे। भाजपा के कारीलाल को मिले कुल 55067 वोट, भारत आदिवासी पार्टी (बाप) अनिल कटारा को मिले कुल 62554 वोट, कांग्रेस के महेश रोत को मिले 14101 कुल वोट
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular