







बीकानेर abhayindia.com कोटगेट थाने में जालवाली निवासी निजामुदिन ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके पुत्र ने दोपहर 12:45 पर युनियन बैंक एटीएम जालोर से 8 हजार रूपये निकाले उस वक्त एक व्यक्ति पास में खड़ा था।
थोड़ी देर बाद मेरे खाते से 30 हजार रूपये किसी अज्ञात शख्स ने निकाल लिये। कोटगेट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पिंकी गंगवाल उनि को सौपी है।
मोबाइल नम्बर पर आते है अश्लील मैसेज, मामला दर्ज
बीकानेर abhayindia.com नयाशहर थाने में एक मुस्तगिस ने जरिये डाक मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसकी बहन के मोबाइल नम्बर किसी अज्ञात ने एडल्ट साईट पर डाल लिये जिससे उसके नम्बरों पर अश्लील मैसेज आते रहते है व बदमान करते है। नयाशहर पुलिस ने यह मामला आईटी एक्ट तहत दर्ज कर जांच भवानीसिंह को सौपी है।



