Sunday, May 5, 2024
Hometrendingबीकानेर में अतिक्रमण पर गरजा यूआईटी का बुलडोजर, 30 करोड़ की जमीन...

बीकानेर में अतिक्रमण पर गरजा यूआईटी का बुलडोजर, 30 करोड़ की जमीन मुक्‍त कराई…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नगर विकास न्‍यास (यूआईटी) अतिक्रमण हटाने को लेकर अलर्ट मोड पर है। संभागीय आयुक्‍त नीरज के. पवन के निर्देशानुसार यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्‍ते ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए करमीसर में राजकीय स्‍कूल पास हुए अतिक्रमण हटा दिए। कार्रवाई के दौरान हालांकि मौके पर लोगों ने विरोध भी जताया, लेकिन अधिकारियों ने समझाइश कर उन्‍हें शांत कर दिया।

कलक्‍टर भगवती प्रसाद कलाल व न्‍यास सचिव नरेन्‍द्र सिंह राजपुरोहित के निर्देशानुसार हुई इस कार्रवाई में करीब 30 करोड़ की जमीन अतिक्रमियों से मुक्‍त करा ली गई हैद्य न्‍यास के तहसीलदार कालूराम पडिहार की अगुवाई में न्‍यास का अतिक्रमण निरोधक दस्‍ता आज सुबह करीब साढे आठ बजे ही करमीसर में राजकीय स्‍कूल के पास एकत्रित हो गया। दस्‍ते में न्‍यास के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा पुलिस और होमगार्ड का जाब्‍ता भी शामिल रहा। तहसीलदार पडिहार ने बताया कि मौके पर न्‍यास की जमीन पर अतिक्रमियों ने करीब एक-एक बीघा जमीन घेर कर उन पर अवैध निर्माण करवा रखा था। मौके पर करीब 25 बीघा जमीन अतिक्रमियों से मुक्‍त करवा ली गई है। इस कार्रवाई में न्‍यास की एक्‍सईएन वंदना, जेईएन राजेन्‍द्र सारण, विनीत शीलू, भव्‍यदीप, रमेश चौधरी, मंजू, पटवारी पूर्णाराम सहित अन्‍य कर्मचारी व अधिकारी शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular