








जयपुर Abhayindia.com भारत और पड़ौसी देश पाकिस्तान में इन दिनों दो लव स्टोरी की जमकर चर्चा हो रही है। एक ओर जहां चार बच्चों की मां सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन से शादी करने पाकिस्तान से भारत आ गई। वहीं, दूसरी ओर राजस्थान की अंजू पाकिस्तान के नसरुल्ला के पास पहुंच गई है। आपको बता दें कि अंजू ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि उसकी लव स्टोरी सीमा हैदर जैसी नहीं है। मीडिया इसे बेवजह तूल दे रहा है।
अंजू ने एक वेबसाइट से बातचीत में बताया कि वह अभी पाकिस्तान के दीप अपर इलाके में पूरी तरह सुरक्षित है। वह पूरी कानूनी प्रक्रिया की पालना करते हुए पाकिस्तान में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई है। यहां से दो-चार दिन बाद भारत आएगी। अंजू ने बताया कि साल 2020 में फेसबुक चलाते हुए उसकी दोस्ती पाकिस्तान के नसरुल्ला से हुई थी। अपनी बहन व मां को भी उसने नसरुल्ला के बारे में बता रखा है। अंजू भिवाड़ी में रह रहे अपने दोनों बच्चों से रोजाना बात करती है। आपको बता दें कि अंजू अपने पति को बिना बताए भिवाड़ी से दिल्ली-अमृतसर और फिर बाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान पहुंच गई हैं।
रिपोर्टस के मुताबिक, मूल रूप से उत्तरप्रदेश की अंजू भिवाड़ी जिले में स्थित एक कंपनी में काम करती थी। अंजू की अरविंद के साथ 2007 में शादी हुई और इनके दो बच्चे हैं। अंजू ने पति से कहा था कि घूमने के लिए जयपुर जा रही है। जयपुर की बजाय पाकिस्तान पहुंच गई।





