Saturday, April 27, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर में युवक के मर्डर के मामले में दो आरोपी निगरानी में...

बीकानेर में युवक के मर्डर के मामले में दो आरोपी निगरानी में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोटगेट थाना इलाके के बांद्राबास में शुक्रवार को रंजिश के कारण दिन दहाड़े हुई मर्डर की संगीन वारदात में चार-पांच जनों ने तलवारों से हमला कर दलित युवक को निर्ममता से मौत के घाट उतार दिया। सरेआम हुई इस खूनी वारदात से बांद्राबास समेत आस पास इलाकों में सनसनी सी फैल गई। वारदात की सूचना मिलते की कोटगेट थाना पुलिस और जिला पुलिस के आला अधिकारी भी मौका स्थल पर आ पहुंचे।

वारदात को लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बांद्राबास में वाल्मिकी मंदिर के समीप रहने वाला २७ वर्षीय भरत उर्फ जीतू जावा पुत्र श्रवणराम अपने मकान से थोड़ी ही दूर परचून की दुकान पर सिगरेट लेने गया था, उसकी दुकान में बैठे जिशान नामक युवक के साथ उसकी बोलचाल हो गई। बात बढने पर जिसान ने अपने अपने साथी सिराजुदीन, बबलू, अली शेर व तीन चार अन्यों को बुला लिया,जो दुकान से तलवारें और धारदार हथियार निकाल लाये और भरत उर्फ जीतू को घेर कर उस पर हमला कर दिया। घातक हमले में लहूलुहान हुए भरत उर्फ जीतू की मौके पर तडफ़ड़ा कर मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावार तलवारें और धारदार हथियार लहराते हुए भाग छूटे। इससे बांद्राबास के दलितों में आक्रोश फैल गया।

बीकानेर में एक और मिला कोरोना मरीज, आज अब तक मिले 14 पॉजिटिव

सूचना मिलने के बाद कोटगेट सीआई धरम पूनिया जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे गये और मृतक भरत उर्फ जीतू का शव कब्जे में लेकर उसका पंचनामा बनाने के बाद मोर्चरी में भिजवा दिया। इससे पहले जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीना, सीओ सिटी सुभाष शर्मा भी भारी जाब्ता लेकर बांद्राबास पहुंच गये और वारदात के बारे में जानकारी जुटाकर सीआई कोटगेट को गंभीरता से जांच कर अपराधियों गिरफ्त में लेने के निर्देश दिये। वारदात के साक्ष्य सबूत जुटाने के लिये एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। वारदात को अंजाम देकर फरार हुए हत्यारों के नाम सामने आने पर पुलिस ने उनके घरों और ठिकानों पर दबिश देकर दो हमलावारों को हिरासत में ले लिया।

बीकानेर में 27 जून को शहर के विभिन्‍न इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी

पुलिस ने वारदात के संबंध में मृतक भरत उर्फ जीतू जावा के चाचा बुलाराम जावा की रिपोर्ट पर बांद्राबास निवासी जिशान अली, सिराजूदीन, बबलू, अली शेर समेत तीन अन्यजनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इधर हत्यारों को तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर वाल्मिकी समाज के लोगों पहले बांद्राबास में विरोध प्रदर्शन किया इसके बाद पीबीएम होस्पीटल की मोर्चरी के आगे एकत्रित होकर प्रदर्शन करने लगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular