







बीकानेर Abhayindia.com रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को हुआ।
इस दौरान अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा सचिव प्रशांत कल्ला एवं अन्य पदाधिकारियों ने हाईटेक तकनीक का उपयोग करते हुए बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर में नव स्थापित रूम में वर्चुअल बैठक के माध्यम से प्रांत पाल हरीश गौड़, राजेश चूरा के सान्निध्य में हुआ।
इस मौके पर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने कहा कि समाज सेवा के स्थाई प्रकल्प करने एवं भविष्य में उनका ख्याल रखने पर विशेष जोर दिया। इंस्टॉलेशन ऑफिसर राजेश चूरा ने रोट्रेक्ट परिवार में 36 नए सदस्यों के जोडऩे पर सराहना की। सीए संजीव माहेश्वरी ने युवा पीढ़ी को जीवन में आगे बढऩे के लक्ष्य एवं तरीके बताते हुए ईमानदारी के साथ कर्मवीर बनने की बात कही।
डीआरसीसी मनीष तापडयि़ा ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में जो प्रयास करके समाज सेवा की जा सके वही सच्ची सेवा है। कार्यक्रम में डीआरआर सुरेंद्र जोशी, विनय हर्ष, योगी बागड़ी, दिलीप लखानी, मेंहूंल पुरोहित, कमल राठी, गौरव चौधरी, रोहित पच्चीसिया सहित अन्य साथी मौजूद रहे।



