Monday, May 6, 2024
Hometrendingडेयरी के पूर्व अध्यक्ष जाखड़ की पुण्यतिथि पर जिले भर में हुआ...

डेयरी के पूर्व अध्यक्ष जाखड़ की पुण्यतिथि पर जिले भर में हुआ श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष हरजीराम जाखड़ की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उरमूल संघ के पदाधिकारी एवं किसानों दुग्ध उत्पादकों ने बीकानेर मुख्य कार्यालय सहित जिले के लूणकरणसर खाजूवाला छतरगढ़ इत्यादि स्थानों पर श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन कर उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया। कैप्टन चंद्र चौधरी स्टेडियम रोड 507 हैड पर आयोजित विशाल श्रद्धांजलि सभा में उनके सुपुत्र और वर्तमान डेयरी चेयरमैन नोपाराम जाखड़ पूर्व मंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिसनाराम सियाग आदि भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मदन गोपाल मेघवाल ने कहा कि स्व. जाखड़ ने उरमूल डेयरी के हितार्थ स्वर्णिम कार्य किये जिससे सभी किसानों को लाभ मिला।

कांग्रेस नेता बिश्‍नाराम सियाग ने कहा कि स्व. जाखड़ ने उरमूल डेयरी के विकासोन्मुखी कार्यों में उरमूल कर्मचारियों के वेतनमान, दुग्ध उत्पादकों के दुध का उचित मूल्य दिलाने सहित सरकार से मंजूर करवाकर आम किसानों एवं दुग्ध उत्पादकों को राहत प्रदान की। स्व. जाखड़ बेबाक एवं सटीक एवं सिद्वान्तवादी थे।

इस अवसर पर नोपाराम जाखड़ ने कहा कि मेरे पिता ने मुझे हजारों दुग्ध उत्पादकों एवं किसानों के हित में कार्य करने की मुझे सलाह देते हुए कहा था कि सबकी समस्याओं के निवारण की जिम्मेदारी तुम्हारी है। मैं उनके पदचिन्हों पर चलने और कोई अघुरे कार्य पूर्ण करने के लिए कृत संकल्पित हूँ और ईमानदारी से कर्तव्यपूर्ण करूंगा।

मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि जाट धर्मशाला खाजूवाला में हुए श्रधांजलि सभा में सीसीबी चैयरमैन भागीरथ ज्याणी, प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिड़दा, मदन गोदारा, रघुवीर तरड़, डायरेक्टर मदन पूनियां, रविन्‍द्र कस्वां, हरि पूनियां, जियाराम पूनियां, लालूराम पूनियां, ओम प्रकाश धतरवाल, रणवीर भांभू, भागीरथ गोदारा, हरिराम जाखड़, जगदीश सियाग, लक्ष्मीनारायण सहित अनेक लोग शामिल हुए।

आर.डी 507 हैड पर केप्टन चन्द्र चौधरी स्टेडियम में सरपंच हसन अली, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू राईका, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य सहीराम गोदारा, सरपंच सम्पतराम मेघवाल, हजारी राम गोदारा, रेखाराम जाखड़, अमरसिंह जाखड़, पृथ्वीराज मूंड, गणपतराम धतरवाल, भंवरलाल शर्मा, राजेन्द्र घिंटाला, सुरेन्द्र बिशनोई, संजय चोटिया, कालू जी कूकणा, राकेश गोदारा, मनोज जाखड़, नागर, बलवंत बिजारणियां, प्रेम भादू, लालचन्द प्रजापत, मोहन सारण, लालचंद देदड़, रज्जाक खां, कमांडो जीवराज सिंह, गोपीराम बेनीवाल, मुखराम मान सहित सभी ग्रामीणों ने श्रद्वासुमन अर्पित किए।

लूनकरनसर शिव मन्दिर धमार्थ ट्रस्ट कालू रोड़ क्रय विक्रय सहकारी समिति चैयरमेन मूलाराम कळकळ राजपुरा हुड्डान सरपंच मोहनराम सारण पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीराम लेघा गोविंदराम गोदारा पूर्व सरपंच नत्थीराम सीवंर भंवरलाल कुलड़िया सुरेश गोदारा युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश गोदारा भीमसेन चौधरी राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष हंसराज बिजारणिया पूर्व उपसरपंच दीनदयाल मुद्गल मोटर पार्ट्स यूनियन अध्यक्ष राजाराम सारण पूर्व सरपंच लालचंद गोदारा सेवानिवृत्ति नायब तहसीलदार सोहनलाल झोरड़ शिक्षक नेता केसराराम गोदारा मनीराम जांगू ओमप्रकाश सारस्वत रामेश्वरदास विजय सारण दलीप थोरी प्राध्यापक पवन सींवर प्रधानाचार्य लक्ष्मीनारायण पारीक एडवोकेट मनोज जाखड़ हेतराम कुलड़िया राकेश गाट नेतराम भुवाल दलीप कुमार सारण किशनलाल गाट ओम प्रकाश डेलू रामावतार सारस्वत भानु प्रताप सिंह शेखावत अजीतसिह गाट पन्नाराम गुलेरिया नथमल शर्मा राकेश भादू किसान नेता धर्माराम गोदारा महेंद्र धतरवाल दौलाराम लेघा मंडल अध्यक्ष कालूराम बिश्नोई भगवानाराम रोझ हनुमान सियाग पूर्णाराम गोदारा जीएसएस अध्यक्ष रतीराम सारण हरीराम धतरवाल देवीलाल थोरी हेतराम गोदारा रामनिवास सारण रतिराम थोरी परताराम गोदारा गिरधारी थोरी जालू राम गोदारा अमजद हुसैन कंवरलाल सेठिया हुकमाराम पोटलिया भूराराम मान भंवरलाल लखेसर हेतराम लेघा भंवरलाल नेहरा मुखराम सारण राजेंद्र बिश्रोई ओमप्रकाश थोरी राजाराम थोरी जगदीश थोरी कुंभाराम गोदारा जगदीश कूकणा अनिल स्वामी जितेंद्र गोदारा शिवलाल लेघा आत्माराम बिश्नोई पवन खैतान प्रवीण राखेचा बाबूलाल पाडान बलवंत सारण भगवानाराम गाट विकास गोदारा सोहननाथ भादू भूपेंद्र भाटी महावीर शर्मा मोटाराम जानी महावीर कस्वा प्रभुनाथ हनुमान थोरी रामदयाल मूण्ड पप्पूराम पवन कुमार प्रवीण कुमार जेठाराम थोरी चंद्र मोहन थोरी सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

छतरगढ़ में अशोक जाखड़ व अरविन्द काजला तथा मुख्य कार्यालय में पूर्व चेयरमैन हेतराम बिशनोई के नेतृत्व में कर्मचारियों, किसानों व दुग्ध उत्पादको ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular