Saturday, April 20, 2024
Homeराजस्थान44 अधिकारियों के तबादले, हर्ष बीकानेर और आचार्य नागौर स्थानांतरित

44 अधिकारियों के तबादले, हर्ष बीकानेर और आचार्य नागौर स्थानांतरित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राज्य सरकार ने गुरूवार को आदेश जारी कर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के 44 अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं पदस्थापन किया है। आदेशानुसार वर्तमान में सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी, नागौर के पद पर कार्यरत सहायक निदेशक विकास हर्ष को बीकानेर में उप निदेशक पद के विरुद्ध स्थानान्तरित किया है। वहीं सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी हरि शंकर आचार्य को सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी नागौर तथा सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय, बीकानेर में हाल ही सहायक जन सम्पर्क अधिकारी से पदोन्नत शरद केवलिया को जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी झुझुनूं लगाया है। विकास हर्ष इससे पूर्व भी बीकानेर में उप निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं।

आदेश के अनुसार यादवेन्द्र कुमार सेन को उपनिदेशक (प्रशासन) मुख्यालय जयपुर, ओमप्रकाश चन्द्रोदय को उपनिदेशक, सूचना केन्द्र जयपुर, राजेश कुमार व्यास को उपनिदेशक (प्रकाशन) मुख्यालय एवं अतिरिक्त चार्ज शिक्षा विभाग, महेश चन्द्र शर्मा को उपनिदेशक जनसम्पर्क कार्यालय अजमेर, (डिस्कॉम, अजमेर का अतिरिक्त चार्ज), सीताराम मीना को उप निदेशक, जयपुर विकास प्राधिकरण (सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग का अति. चार्ज), श्रवण कुमार को उपनिदेशक, समाचार मुख्यालय जयपुर, कमलेश शर्मा को उपनिदेशक, बासंवाड़ा, नर्बदा इन्दोरिया को उपनिदेशक आयोजना एवं क्षेत्र प्रचार मुख्यालय जयपुर, मनमोहन हर्ष को उपनिदेशक, जनसम्पर्क कार्यालय जयपुर में पदस्थापन किया है।

इसी प्रकार विकास हर्ष को सहायक निदेशक, बीकानेर, रणवीर सिंह राही को सहायक निदेशक सीएनडी, मुख्यालय, जयपुर, लोकेश चन्द्र शर्मा को, सहायक निदेशक, राजभवन (पंचायती राज का अति. चार्ज), वीना करमचदांनी को सहायक निदेशक, अभिलेखागार, मुख्यालय, जयपुर, जसराम मीना को सहायक निदेशक, समाचार, इलेक्ट्रो. मुख्यालय, जयपुर (राज. रीवर बेसिन का अति. चार्ज), सम्पतराम चांदोलिया को सहायक निदेशक, नरेगा, जयपुर, गणपत सिंह नारोलिया को सहायक निदेशक, प्रकाशन शाखा, मुख्यालय जयपुर, रामजीलाल मीणा को सहायक निदेशक, गंगानगर, कल्पना डिंडोर को सहायक निदेशक, बासंवाड़ा, लीलाधर को सहायक निदेशक, सीएनडी, मुख्यालय जयपुर, हरदयाल जैफ को सहायक निदेशक जालोर विवेक जादोैन को, सहायक निदेशक मुख्यमंत्री जनसम्पर्क प्रकोष्ठ आशीष खण्डेलवाल को सहायक निदेशक, सीएनडी मुख्यालय, जयपुर, (सोशल मीडिया का अति. चार्ज), गौरीकांत को सहायक निदेशक उदयपुर, मोतीलाल वर्मा को सहायक निदेशक, डिस्कॉम, जयपुर में लगाया गया है।

इसी प्रकार कृष्णा चतुर्वेदी को जनसम्पर्क अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जयपुर, सनिधा शर्मा को जनसम्पर्क अधिकारी, विज्ञापन शाखा मुख्यालय, जयपुर, मनोहर लाल को जनसम्पर्क अधिकारी, कार्यालय जयपुर, तुलसीराम कण्डारा को जनसम्पर्क अधिकारी, प्रतापगढ़, दयाशंकर को जनसम्पर्क अधिकारी, सवाई माधोपुर, कमला सोंखिया को जनसम्पर्क अधिकारी, अभिलेखागार मुख्यालय, जयपुर, कविता जोशी को जनसम्पर्क अधिकारी, क्षेत्र प्रचार शाखा, मुख्यालय जयपुर, सौरभ सिंगारिया को जनसम्पर्क अधिकारी चित्तौडग़ढ़, शरद केवलिया को जनसम्पर्क अधिकारी, झुझुंनू, राजकुमार मीणा को जनसम्पर्क अधिकारी भरतपुर, रामलाल वर्मा को जनसम्पर्क अधिकारी, वन विभाग, जयपुर, हरिशंकर आचार्य को जनसम्पर्क अधिकारी, नागौर, ओटाराम को जनसम्पर्क अधिकारी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एवं अतिरिक्त चार्ज सहकारिता विभाग, आशीष जैन को जनसम्पर्क अधिकारी, पद के विरूद्ध लोकायुक्तालय जयपुर, सुरेश विश्नोई को सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, हनुमानगढ़, गजाधर भरत को सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, नगर निगम, जयपुर, राजेश यादव को सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हेत प्रकाश शर्मा को सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, मुख्यालय, जयपुर (उच्च शिक्षा का अति. चार्ज), योगेन्द्र शर्मा को सहायक जनसम्पर्क अधिकारी अलवर लगाया गया है।

Bikaner news politics crime university education

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular