Thursday, May 15, 2025
Homeबीकानेरयहां के लिए 12 अक्टूबर से चलेगी ट्रेनें, कोटा-श्रीगंगानगर स्पेशल सप्ताह...

यहां के लिए 12 अक्टूबर से चलेगी ट्रेनें, कोटा-श्रीगंगानगर स्पेशल सप्ताह में चार दिन चलेगी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com   त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे यात्री ट्रेनों का संचालन कर रहा है। हलांकि कोरोना संक्रमण् को देखते हुए फिलहाल स्पेशल ट्रेनों का संचालन ही किया जा रहा है।

वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक जितेन्द्र मीणा के अनुसार रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संख्या 02981 आगामी आदेश तक 12 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार , मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को कोटा से शाम 05:20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 09:55 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02982, श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से आगामी आदेश तक प्रत्येक सोमवार, गुरूवार, शुक्रवार व रविवार को श्रीगंगानगर से शाम 5:40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 09:55 बजे कोटा पहुंचेगी।

इन स्टेशनों से गुजरेगी…

यह ट्रेन कोटा से लाखेरी, इंद्रगढ सुमेरगंज मंडी, सवाईमाधोपुर,चौथ का बरवाड़ा, ईसरदा, वनस्थली निवाई, दुर्गापुरा, जयपुर, फुलेरा,सांभर झील, मकराना जं., डेगाना, नागौर, नोखा, देशनोक, बीकानेर, लालगढ. जं.,लूनकरनसर ,महाजन ,सूरतगढ जं. , पीलीबंगा ,हनुमानगढ़ ,सादुलशहर होते हुए अगले दिन श्रीगंगानगर पहुंचेगी व इसी रास्ते से वापसी में श्रीगंगानगर से सोम, गुरू, शुक्र व रवि को रवाना होकर अगले दिन कोटा पहुंचेगी। यह ट्रेन पूर्णतया आरक्षित होगी। यात्रियों को कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों की पालना करनी होगी।

झालावाड़-श्रीगंगानगर के बीच 13 अक्टूबर से…

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी स्पेशल ट्रेन संख्या 02997, झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 14 अक्टूबर से आगामी आदेश तक प्रत्येक बुधवार, गुरूवार व रविवार को झालावाड़ सिटी से दोपहर 03:55 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02998, श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर से आगामी आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार व शनिवार को श्रीगंगानगर से शाम 5:20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11:55 बजे झालावाड़ सिटी पहुंचेगी।

यह ट्रेन बुध, गुरू व रवि को झालावाड़ से सिटी, रामगंज मंडी, डकनिया तलाव कोटा, लाखेरी, इंद्रगढ सुमेरगंज मंडी , सवाईमाधोपुर,चौथ का बरवाड़ा, ईसरदा, वनस्थली निवाई , दुर्गापुरा, जयपुर, फुलेरा , सांभर झील, मकराना जं., डेगाना, नागौर, नोखा, देशनोक, बीकानेर, लालगढ़ जं.,लूनकरनसर, महाजन, सूरतगढ़ जं., जैतसर, रायसिंहनगर, श्रीकरणपुर, केसरीसिंहपुर होते हुए अगले दिन श्रीगंगानगर पहुंचेगी एवं वापसी में इसी मार्ग से श्रीगंगानगर से मंगल, बुध व शनिवार को रवाना होकर अगले दिन झालावाड़ पहुंचेगी। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित होगी। इसमें सफर करने वाले सभी यात्रियों को कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों की पालना करनी होगी।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular