जयपुर Abhayindia.com प्रदेश की गहलोत सरकार के एक और मंत्री को कांग्रेस आलाकमान ने बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। आलाकमान ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब और चंडीगढ़ का प्रभार सौंपा है। इससे पहले चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को गुजरात का प्रभारी बनाया गया था। ऐसे में अब शर्मा और चौधरी की मंत्रिमंडल से छुट्टी हो सकती है। इनके अलावा पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की भी मंत्रिमंडल से छुट्टी होना तय मानी जा रही है। इनके स्थान पर नए और विधायकों को मंत्रिमंडल में मौका मिल सकता है।
आपको बता दें कि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब का प्रभार सौंपे जाने की अटकलें बीते लंबे समय से चल रही थीं। इस पर आखिरकार शुक्रवार को पार्टी आलाकमान ने भी अपनी मुहर लगा दी है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पंजाब के निवर्तमान प्रभारी हरीश रावत का स्थान लेंगे। अभी तक हरीश रावत पंजाब के प्रभारी के तौर पर कामकाज देख रहे थे।
हरीश चौधरी लंबे समय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव रहते हुए पंजाब के सह प्रभारी रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में पंजाब संकट के दौरान उनकी सक्रिय भूमिका को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने उन पर भरोसा जताया है। रिपोर्टस के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह के विरोधी माने जाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनवाने में हरीश चौधरी की बड़ी भूमिका रही है। आपको यह भी बता दें कि राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की गिनती राहुल गांधी के बेहद करीबी लोगों में की जाती है।
मौसमी बीमारियों की रोकथाम में भी सहायता करेंगे कोविड स्वास्थ्य सहायक
जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में नियोजित किए गए कोविड हैल्थ कंसल्टेंट एवं कोविड स्वास्थ्य सहायकों की सेवाएं डेंगू, स्क्रबटायफस, मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम में भी ली जाएंगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार डेंगू, स्क्रबटायफस, मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए संचालित किए जा रहे डोर टू डोर सर्वे, एन्टीलार्वा गतिविधियों और आई.ई.सी. गतिविधियों में रोगी भार के अनुरूप विभिन्न चिकित्सालयों में इनकी सेवाओं का उपयोग किया जा सकेगा। साथ ही, सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोविड टीकाकरण में भी कोविड हैल्थ कंसल्टेंट एवं कोविड स्वास्थ्य सहायकों की सेवाओं को आवश्यकतानुसार लिया जाना सुनिश्चित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य के सभी जिलों में कोविड हैल्थ कंसल्टेंट एवं कोविड स्वास्थ्य सहायकों का नियोजन किया गया है। इन सहायकों को असंचारी रोगों (एनसीडी) से संबंधित सर्वे एवं डोर टू डोर दवा वितरण के लिए भी कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
राजस्थान भाजपा में कौन होगा सीएम का चेहरा? सवाल पर वसुंधरा राजे ने दिया ये जवाब…
बीकानेर संभाग में 23-24 को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
बीकानेर : यूआईटी कार्यालय में बकाया भुगतान को लेकर ठेकेदार का हंगामा, शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार
गहलोत सरकार के मंत्री के खिलाफ लगे होर्डिंग्स, विधायक पर शक, पुलिस कर रही जांच
गहलोत सरकार को घेरने के लिए 15 को जयपुर में जुटेंगे भाजपा के 2 लाख कार्यकर्त्ता
राजस्थान की सियासत : 30 अक्टूबर के बाद होगा ये बड़ा काम, पहले होंगे इस्तीफे, बाद में…!
दस करोड़ की जमीन हथियाने के मामले की गहरी हैं जड़ें, कई और पुलिसकर्मी भी नपेंगे, प्रीति चंद्रा के भाई…
राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी, अबकी बार सख्ती से…
पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन अब एक सप्ताह में होगा, पुलिस थानों को एम-पासपोर्ट एप से जोड़ा
बीकानेर में मानसिक रोगियों को बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए मिशन फ्रीडम शुरू