Wednesday, November 19, 2025
Hometrendingतीन दिवसीय 'गौरव गाथा' माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह सम्पन्न

तीन दिवसीय ‘गौरव गाथा’ माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह सम्पन्न

AdAdAdAdAdAdAd

बीकानेर Abhayindia.com माली सैनी समाज बीकानेर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘गौरव गाथा’ माली सैनी समाज रत्न सम्मान समारोह का रविवार को समापन हुआ। माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती मंदिर में आयोजित समारोह में रविवार को योगी ओमनाथ महाराज एवं श्यामसुंदरदास महाराज मुख्य अतिथि तथा जयपुर के समाजसेवी जगदीश सैनी का विशिष्ट आतिथ्य रहा।

अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि तीन दिवसीय इस समारोह में 2100 से अधिक शख्सियतों का सम्मान किया गया। तीसरे दिवस रविवार को प्रेरणा रत्न श्रेणी में व्यापारी वर्ग के वे लोग जिन्होंने विषम परिस्थितियों में संघर्ष कर अपना व्यवसाय स्थापित कर सफलता हासिल की है तथा वे राजनीतिक प्रतिनिधि जो सक्रिय राजनीति में समाज की आवाज़ बने हैं। वकील, जज व प्रशासनिक अधिकारी जो समाज का मार्गदर्शन कर रहे हैं। पत्रकारिता व डिजिटल मीडिया/सोशल मीडिया से जुड़े वे लोग जिन्होंने कठिन समय में समाज की बात को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया और समाज का गौरव बढ़ाया तथा वे व्यक्तित्व जिन्होंने अपनी मेहनत और संघर्ष से समाज को नई दिशा दी है का सम्मान किया गया।

अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि 2100 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान करना समाज के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। तीन दिवसीय समारोह में पहले दिन समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले समाजसेवियों को ‘समाज सेवा रत्न सम्मान’ प्रदान किया गया। दूसरे दिन शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखते हुए विविध उद्बोधन हुए तथा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ‘प्रतिभा रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया। तीसरे दिन प्रेरणादायी कार्यों एवं योगदान के लिए विभूतियों को प्रेरणा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संत-महात्माओं, प्रबुद्धजनों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, महिला शक्ति, भामाशाहों तथा युवा वर्ग की भागीदारी रही।

कार्यकर्ताओं, भामाशाहों व महिला 
शक्ति की सहभागिता बनी मजबूत धुरी

संस्थान के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने समापन अवसर पर मंच से समाज के सभी सहयोगियों, कार्यकर्ताओं, महिला शक्ति, भामाशाहों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन माली सैनी समाज की एकता, संगठन और समर्पण की मिसाल है। हम सभी मिलकर आने वाली पीढ़ी के लिए शिक्षा, संस्कार और संगठन की गौरवशाली धरोहर छोडऩे का संकल्प लेते हैं। इस तीन दिवसीय गौरव गाथा कार्यक्रम ने बीकानेर ही नहीं, पूरे राजस्थान में समाज को नई दिशा देने का कार्य किया है और यह आयोजन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है। समारोह में जेठमल भाटी, ओमप्रकाश पंवार, प्रेमचंद सांखला, नन्दलाल गहलोत, गौरीशंकर गहलोत, मूलचंद गहलोत, आसुराम कच्छावा, राजकुमार पंवार, काशीराम भाटी, शांतिलाल सांखला, महेन्द्र कुमार टाक का सराहनीय आर्थिक सहयोग रहा।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!