







बीकानेर Abhayindia.com पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है।
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार पंजाब में किसान आंदोलन के चलते अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को आंशिक रद्द किया जा रहा है।
ट्रेन संख्या 09613, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी को जालंधर सिटी-अमृतसर स्टेशनों के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसी तरह संख्या 09612, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 फरवरी को अमृतसर-जालंधर सिटी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गौरतलब है कि किसान आंदोलन के चलते कई बार रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इसमें कई बार ट्रेनों के रुट बदले जाते हैं, वहीं कई बार आंशिक रूप से रद्द करनी पड़ रही है।



