







बीकानेर abhayindia.com पंजाब में किसान आंदोलन के चलते रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। इस कारण कई ट्रेनें रद्द की जा रही है, कइयों को आंशिक रद्द किया जा रहा है। उत्तर पश्चिमी रेलवे के जनसम्पर्क अधिकाराी ले.शशि किरण के अनुसार अजमेर- अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को रद्द किया जा रहा है।
प्रारम्भिक स्टेशन से होगी रद्द…
ट्रेन संख्या 09613, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 28 दिसंबर को, ट्रेन संख्या 09612, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 29 दिसंबर को रद्द रहेगी।
यह इस कारण प्रभावित…
दिल्ली मण्डल के ह. निजामुद्दीन स्टेशन पर प्लेटफार्म नं. 8 के निर्माण कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण 28 से 31 दिसंबर तक 04 दिन के लिए रेल यातायात प्रभावित होगा। इस दौरान ट्रेन संख्या 02964, उदयपुर सिटी- ह. निजामुद्दीन के बीच स्पेशल ट्रेन रोजाना चल रही है, यह ट्रेन 29 से 30 दिसंबर तक (02 ट्रिप) रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 02963, ह. निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 30 से 31 दिसंबर तक (02 ट्रिप) रद्द रहेगी।



