Sunday, May 19, 2024
Homeबीकानेरबीकानेर: वेतन विसंगतियां दूर करने सहित रखी यह मांगे, शिक्षक संगठन अम्बेडकर...

बीकानेर: वेतन विसंगतियां दूर करने सहित रखी यह मांगे, शिक्षक संगठन अम्बेडकर ने निदेशक के समक्ष रखी बात…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शिक्षा निदेशालय में सभी शिक्षक संगठनों की गिरदावरी के संबंध में हुई बैठक में राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) संगठन ने सात सूत्री मांग पत्र रखा।

इस दौरान संगठन के संरक्षक एवं सोहन लाल गोयल,प्रदेश मुख्य महासचिव सुरेश कुमार देशबंधु ने संगठन के बारे में अपना पक्ष रखा। गोयल ने अध्यापक की एम्पलाई आईडी से गिरदावरी को जोडऩे का सुझाव रखा , ताकि यह स्पष्ट हो सके कि अमुक अध्यापक किस संगठन में संबंधता रखता है। प्रतिनिधि मंडल में भगवान सहाय मीणा,मोडाराम कडेला, कृष्ण कुमार बारूपाल, रोहिताश काटिया,दीनदयाल जनागल,भवानी शंकर आदि शामिल हुए।

यह मांगे रखी…

सात सूत्री मांग पत्र के जरिए संगठन ने निदेशक को अवगत कराया कि रोस्टर रजिस्टर संधारण करवाया जाए,नवीन पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए, छात्रवृत्ति का भुगतान समय पर और वर्तमान मूल्य सूचकांक अनुसार किया जाए, स्थायीकरण, एसीपी व अन्य कार्यो का समय सीमा में समाधान किया जाए, सभी विभागों में सभी वर्गों के लिए रोस्टर रजिस्टर संधारण करवाकर बैकलॉग की विशेष भर्ती से भरवाए जाए, पाठ्यकम्रो में महापुरुषों की जीवनियों को शामल किया जाए, भर्ती 2006 में लगे शिक्षकों की वेतन विसंगतियों का निस्तारण करवाया जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular