Thursday, May 15, 2025
Hometrending’तीसरे चरण का मतदान सम्पन्न’ जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान...

’तीसरे चरण का मतदान सम्पन्न’ जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार  को शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया के साथ पूगल और खाजूवाला पंचायत समिति में विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

मेहता ने बताया कि दोनों पंचायत समिति में कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना करवाते हुए मतदान प्रक्रिया पूरी की गई। अधिकारियों ने मतदान के दौरान भ्रमण कर स्थिति पर नजर बनाए रखी। इस दौरान कोरोना संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर मतदान केन्द्रों पर मास्क, सैनेटाइजर और सोशल डिस्टसिंग बनाए रखते हुए लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मेहता ने पूगल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करनीसर भाटियान के उच्च माध्यमिक विद्यालय के और प्राथमिक विद्यालय बराला के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एस डी एम पूगल व तहसीलदार भी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular